Home खास खबर 6 मिनट की फिल्मी आरती और फिर 9 पन्ने की ‘अमिताभ चालीसा’ पढ़कर यंहा होती है Amitabh Bachchan की पूजा

6 मिनट की फिल्मी आरती और फिर 9 पन्ने की ‘अमिताभ चालीसा’ पढ़कर यंहा होती है Amitabh Bachchan की पूजा

10 second read
Comments Off on 6 मिनट की फिल्मी आरती और फिर 9 पन्ने की ‘अमिताभ चालीसा’ पढ़कर यंहा होती है Amitabh Bachchan की पूजा
0
138

6 मिनट की फिल्मी आरती और फिर 9 पन्ने की ‘अमिताभ चालीसा’ पढ़कर यंहा होती है Amitabh Bachchan की पूजा

Amitabh Bachchan 80th Birthday: ‘तुमने हमें पूज पूज कर पत्थर कर डाला, वे जो हमपर जुमले कसते हैं हमें जिंदा तो समझते हैं’-  हरिवंश राय बच्चन…. अपने पिता द्वारा लिखे गए ये अल्फाज अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकांउट के टाइमलाइन पर लिखे हैं। पूजे जोन की ये चंद लाइने बिग बी के उन फैंस की याद दिलाती हैं जो उन्हें वाकई भगवान की तरह पूजते हैं। उनके फैंस उन्हें दिल से भगवान मानते हैं ये साबित करने के लिए बिग बी का मंदिर बनवाकर बाकायदा उनकी आरती और चालीसा गाकर उन्हें पूजते भी हैं।

79 लाइन की चालीसा और अमिताभ स्पेशल मंत्र गाकर पूजा जाता है बिग बी को
इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन उनके फैंस के भगवान तुल्य हैं। ऐसा वो साबित भी कर चुके हैं। कोलकाता में Amitabh Bachchan Fans’ Association की ओर से कई सालों पहले अमिताभ बच्चन का मंदिर बनवाया गया है। इस मंदिर में अमिताभ की उनके कद से थोड़ी बड़ी मूर्ती भी रखी गई है। बता दें यह मंदिर साउथ कोलकाता के श्रीधर राय रोड़ के बोंदेल गेट इलाके में है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर रोज इस मंदिर में फैंस अमिताभ बच्चन की 6 मिनट की फिल्मी आरती गाई जाती है। यही नहीं आरती से पहले 9 पन्ने की खास अमिताभ चालीसा भी पढ़ी जाती है। 79 लाइनों वाली ये चालीसा  बिग बी के स्ट्रग्ल और अचीवमेंट्स के किस्सों पर आधारित है। यही नहीं संकट मिटाने के लिए ‘अमिताभ नम:’ का जाप भी किया जाता है।

अग्निपथ मूवी में पहले गए जूतों की पूजा होती है
कोलकाता में बने बिग बी के इस मंदिर को देखने के लिए देश विदेशों से लोग आते हैं। इस मंदिर में अमिताभ के कद से थोड़ी ऊंची उनकी प्रतिमा बनाई गई है। इसके अलावा मंदिर में बिग बी द्वारा अग्निपथ में पहने गए उनके सफेद जूतों की भी पूजा की जाती है। मंदिर में उनकी एक मूर्त को उस कुर्सी पर बिठाया गया है जिसका इस्तेमाल उन्होंने अक्स मूवी में किया था। हर साल उनके जन्मदिन पर पूजा के साथ-साथ उनकी कुशलता के लिए हवन भी करवाया जाता है। एक और खास बात, इस मंदिर में हमेशा अमिताभ की पूजा से पहले उनके माता-पिता की पूजा की जाती है।

अपना मंदिर बनने को लेकर ऐसा था बिग बी का रिएक्शन 
जानकारी के लिए बता दें इस मंदिर के संस्थापक संजय पटोदिया नाम के शख्स हैं। इस मंदिर के जरिए वह कई लोक भलाई के काम भी कर चुके हैं, जैसे कि कॉविड काल में बिग बी के बर्थडे के मौके पर मंदिर में उनकी पूजा के बाद गरीबों को मास्क और सैनेटाइजर बांटे गए थे। बता दें जब अमिताभ बच्चन को ये पता चला था कि उनका मंदिर बनाया गया है तो उनकी आंखें भर आईं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने उनका मंदिर बनाने को लेकर संजय पटोदिया को चिट्ठी भी लिखी थी और कहा था- ‘मुझे इंसान ही रहने दो भगवान का दर्जा मत दो।’

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…