मिजोरम में अफ्रीकन स्वाइन फीवर से दहशत जारी
आइजोल, 29 मई (भाषा) मिजारेम में सूअरों से जुड़ी बीमारी ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ (एएसएफ) की वजह से दहशत जारी है और इस कारण दो महीने के भीतर 4,650 सूअर मारे गए हैं।
पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग में मवेशी स्वास्थ्य मामलों के संयुक्त निदेशक डॉक्टर ललहमिंगथंगा ने कहा कि राज्य को एएसएफ की वजह से 18.60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
राज्य में इस बीमारी से 21 मार्च को सूअर की पहली मौत हुई थी और तब से यह बीमारी नौ जिलों में फैल चुकी है।
अधिकारी ने कहा कि शनिवार को इस बीमारी से 40 और सूअरों की मौत हो गई जिससे इस रोग से मारे गए सूअरों की कुल संख्या 4,650 हो गई है।