Home खास खबर इस प्लांट से रोजाना होगा एक लाख लीटर दूध का उत्पादन, CM नीतीश आज करेंगे शिलान्यास

इस प्लांट से रोजाना होगा एक लाख लीटर दूध का उत्पादन, CM नीतीश आज करेंगे शिलान्यास

0 second read
Comments Off on इस प्लांट से रोजाना होगा एक लाख लीटर दूध का उत्पादन, CM नीतीश आज करेंगे शिलान्यास
0
3

इस प्लांट से रोजाना होगा एक लाख लीटर दूध का उत्पादन, CM नीतीश आज करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास करेंगे. इस केंद्र में रोजाना एक लाख लीटर दूध का उत्पादन होगा.

पटना: आज बिहार के गोपालगंज में दूध उत्पादन प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास करेंगे. एक लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन की क्षमता इस केंद्र में होगी. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विभागीय मंत्री रेणु देवी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णानंद पासवान और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. स्थानीय सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है.

बेरिया में बनेगा संयंत्र: बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के बॉर्डर वाले इलाके में कटेया और विजयपुर की सीमा पर स्थित बेरिया में यह संयंत्र स्थापित किया जा रहा है. इसका निर्माण कंफेड द्वारा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निर्देशक राजकुमार और डीएम प्रशांत कुमार ने संयंत्र स्थल का दौरा भी किया था और तैयारी का जायजा लिया था.

दूध उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा: गोपालगंज में दुग्ध उत्पादन संयंत्र के स्थापित होने से क्षेत्रीय दुग्ध उत्पादकों को अपना दूध आसानी से खपत करने में मदद मिलेगी. दुग्ध उत्पादन संयंत्र होने से पूरे इलाके में दूध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

दूध उत्पादन में बिहार देश में दसवें स्थान पर: दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार कई स्थानों पर दुग्ध उत्पादन संयंत्र स्थापित कर रही है पूरे देश में दूध उत्पादन के मामले में बिहार 10 वें स्थान पर है. दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई तरह के स्कीम भी चलाई जा रही है और दूध उत्पादकों को मदद भी दी जा रही है.

सरकारी अनुदान का प्रावधान: डेयरी उद्योग को मजबूत देने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष में 27 अब 65 करोड़ 76 लख रुपए अनुदान देने की घोषणा भी की गई है. इसमें नए डेयरी फार्म और दूध कलेक्शन सेंटर खोलने, दूध के प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं. बिहार में 2022 तक 34 लाख लीटर दूध पर संस्करण की क्षमता थी, जिसे बढ़ाकर 55 लाख लीटर प्रतिदिन किया जाना था और दिशा में लगातार काम हो रहा है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बेगूसराय में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री; बिहार पुलिस और STF ने ऐसे किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री; बिहार पुलिस और STF ने ऐसे किया खुलासा, आरोपी गिरफ…