Home खास खबर खाली हाथ आये प्रवासियों में मनरेगा से जगी आस

खाली हाथ आये प्रवासियों में मनरेगा से जगी आस

2 second read
Comments Off on खाली हाथ आये प्रवासियों में मनरेगा से जगी आस
0
585

खाली हाथ आये प्रवासियों में मनरेगा से जगी आस

30, मई, 20 मधुबनी: लाॅकडाउन में घर लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा ने उम्मीदें जगा दी है। गौरतलब है कि लाॅकडाउन के कारण काम बंद हो चुका है। ऐसे में काफी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए है। मनरेगा द्वारा पंचायतों में ही काम दिया जा रहा है।
जिला के सभी 383 ग्राम पंचायतों में जल-जीवन-हरियाली व जल संचय को लेकर 273 नहर, नाला एवं तालाबों की उड़ाही और उसके जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, जिसमें 17655 मजदूर कार्य कर रहे है। वत्र्तमान समय में जिला में 41173 परिवार के 51628 मजदूरों को काम दिया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक-30.05.2020 तक इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में 806600 लाख मानव दिवस सृजन किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर शराबबंदी वाले बिहार …