खाली हाथ आये प्रवासियों में मनरेगा से जगी आस
30, मई, 20 मधुबनी: लाॅकडाउन में घर लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा ने उम्मीदें जगा दी है। गौरतलब है कि लाॅकडाउन के कारण काम बंद हो चुका है। ऐसे में काफी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए है। मनरेगा द्वारा पंचायतों में ही काम दिया जा रहा है।
जिला के सभी 383 ग्राम पंचायतों में जल-जीवन-हरियाली व जल संचय को लेकर 273 नहर, नाला एवं तालाबों की उड़ाही और उसके जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, जिसमें 17655 मजदूर कार्य कर रहे है। वत्र्तमान समय में जिला में 41173 परिवार के 51628 मजदूरों को काम दिया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक-30.05.2020 तक इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में 806600 लाख मानव दिवस सृजन किया गया है।