पंजाब के माहिलपुर में हथगोला मिला
होशियारपुर, छह सितंबर (पंजाब) होशियारपुर के माहिलपुर शहर में एक पुराने मकान को तोड़ने के दौरान एक हथगोला मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी सतविंदर सिंह ने बताया कि हथगोले को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।
पुलिस ने कहा कि सुभाष चंदर नामक व्यक्ति जब नया मकान बनाने के लिए पुराने मकान को तोड़ रहा था तो उस दौरान मकान की नींव से हथगोला मिला।