शिव महा शिवरात्रि के पूजा यज्ञ अभिषेख
जिला सुपौल के सदर बाजार से करीब दस किलोमीटर दूर पर अवस्थित ग्राम पंचायत-, सुखपुर के पश्चिोत्तर भाग में अवस्थिति एक बाबा तिलहेश्वर नाथ स्थान शिव मंदिर में आज महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां शिव भक्त फूलों और वेल पत्र अक्छत मधु ईट्र से और ऊं नमः शिवाय के पंचाछिरी मंत्र से अभिषेक करते देखा गया और तंत्रचार्य अरुण कुमार झा मुन्ना तिल्हेश्वर विकाश कमेटी सचिव जी के द्वारा बताया गया कि ऐसी मान्यता है कि ब्रम्हा और विष्णु के अहंकार को दूर करने के लिए भगवान शिवशंकर शिव लिंग के रूप में प्रकट हुए थे आज के दिन शिव लिंग का प्राकट्य दिवस भी मनाया जाता है ,इसके अलावे शिव शक्ति हवन यज्ञ और संकीर्तन का आयोजन किया गया है ।
hpttps://youtu.be/lhXOv93Mw8g