Home खास खबर भंडारा फैक्ट्री में विस्फोट से 5 की मौत; महाराष्ट्र में घटनास्थल पर बचाव कार्य जोरों पर

भंडारा फैक्ट्री में विस्फोट से 5 की मौत; महाराष्ट्र में घटनास्थल पर बचाव कार्य जोरों पर

7 second read
Comments Off on भंडारा फैक्ट्री में विस्फोट से 5 की मौत; महाराष्ट्र में घटनास्थल पर बचाव कार्य जोरों पर
0
11

भंडारा फैक्ट्री में विस्फोट से 5 की मौत; महाराष्ट्र में घटनास्थल पर बचाव कार्य जोरों पर

Maharashtra Ordnance Factory Blast: महाराष्ट्र में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भयानक धमाका हो गया है। इस विस्फोट में 5 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी है। विस्फोट की वास्तिवक वजह अभी पता नहीं चल सकी है।

Maharashtra Ordnance Factory Blast: महाराष्ट्र से एक बुरी खबर सामने आ रही है। भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका देखने को मिला है। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। हर कोई डरा हुआ है। फैक्ट्री में विस्फोट की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

फैक्ट्री के सी सेक्शन में हुआ ब्लास्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह धमाका आज यानी शुक्रवार की सुबह 11 बजे हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सी सेक्शन में यह भयानक विस्फोट देखने को मिला है। धमाके के समय कुछ मजदूर यहां काम कर रहे थे। धमाका इतना भयानक था कि 5 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस धमाके की आवाज आसपास के इलाकों में भी सुनने को मिली। यह आवाज सुनकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

 

मरने वालों की संख्या बढ़ने के आसार

बता दें कि महाराष्ट्र में भंडारा के जवाहर नगर में स्थित इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोटक चीजें बनाईं जाती हैं। आज सुबह अचानक से फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाके के बाद फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं काफी दूर से देखा जा सकता था। इस धमाके में अब तक 5 मजदूरों की मौत हुई है। बचाव कार्य जारी है, वहीं मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है। यह धमाका कैसे और क्यों हुआ? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

फैक्ट्री में बनते थे विस्फोटक पदार्थ

ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव टीमों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है। फैक्ट्री के आसपास मेडिकल टीम भी मौजूद है, जिससे घायलों का तुरंत उपचार किया जा सके। सूत्रों की मानें तो इस भंडारा फैक्ट्री में RDX बनाने वाला साबूदाना और शराब बनाई जाती थी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ASI मौत मामले में SP का बड़ा खुलासा, मुखिया के पति और बीजेपी नेता हिरासत में, डीएम ने दी चेतावनी

ASI मौत मामले में SP का बड़ा खुलासा, मुखिया के पति और बीजेपी नेता हिरासत में, डीएम ने दी चे…