Maharashtra CM की बहस पर लगा ब्रेक, मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लगी मुहर
Maharashtra New CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के ठीक 10 दिन बाद मुख्यमंत्री का नाम सामने आ चुका है। देवेंद्र फडणवसी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
Maharashtra New CM Devendra Fadnavis: लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है। मुंबई में होने वाली बीजेपी के विधायक दल की बैठक का सभी को बेसब्री से इंतजार था। इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम को मंजूरी मिलनी थी। आज बीजेपी की बैठक में सीएम का नाम सामने आ चुका है। महायुति ने इस बार महाराष्ट्र की कमान देवेंद्र फडणवीस को सौंपी है। विधायक दल की बैठक में सर्वसमत्ति के साथ यह फैसला लिया गया है।
विधायक दल के नेता बने फडणवीस
आज सुबह मुंबई स्थित विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में महायुति के सभी बड़े नेताओं ने शिरकत की। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार समेत महायुति के 230 विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में सभी के मन में एक ही सवाल था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? खबरों की मानें तो विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें अपना नेता चुन लिया है।
कल शपथ लेंगे फडणवीस
PTI की रिपोर्ट के अनुसार देवेंद्र फडणवीस अब महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वहीं कल यानी 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता शपथ समारोह में नजर आएंगे।
मंत्रिमंडल पर बना सस्पेंस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो चुका है। अब सवाल यह है कि फडणवीस के मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा? महाराष्ट्र कैबिनेट पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। खबरें तो यहां तक थीं कि एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम बनने के लिए गृह मंत्रालय की मांग की है। मगर अभी न तो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान हुआ है और न ही मंत्रिमंडल का नाम सामने आया है।