महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार के स्थिरता पर उठ रहे सवालों के बीच आज महा विकास अगाड़ी दाल की एक बैठक बुलाई है। ये मीटिंग आज 12 बजे दोपहर को वर्षा बंगलौ पर होने की संभावना है।
महाराष्ट्र कैबिनेट के एक मंत्री ने राज्य सरकार के स्थिरता पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए कहा, “ये मीटिंग कोई संकट में बुलाई गयी मीटिंग नहीं है बल्कि ये तो एक नियमित बैठक है जो मुख्यमंत्री ने बुलाई है। ऐसे समय में मुख्यमंत्री ऐसी बैठक पहले भी बुलाते रहे है।”
इससे पहले राज्य सरकार के स्थिरता पर सवाल तब खड़े हुए थे जब एन सी पी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की थी और उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी अकेले में मुलाकात की थी।
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता इससे पहले भी उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार पर लगातार कोविद-19 से सही से ना लड़ने पर सवाल खड़ा करते रहे है। लेकिन इन सब के बीच शरद पवार ने एन डी टी वी से बातचीत के दौरान कहा था, “महाराष्ट्र की सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार के सभी विधान सभा के सदस्य सरकार के साथ मजबूती से खड़े है और ऐसे समय पर अगर कोई इसे तोड़ने की कोशिश करता है तो वो जनता के साथ किया गया धोखा होगा।”
शिव सेना के नेता संजय राउत जिन्होंने उद्धव ठाकरे और शरद पवार के हुए मीटिंग में भाग लिया था, ने भी अपने बयान में कहा, “ठाकरे और पवार साहब के बीच राज्य के कोविद-19 के हालातों पर चर्चा हुई। राज्य के महा अगाड़ी सरकार मजबूत है और ये अपने पांच साल पूरा करेगी और पांच साल के बाद दोबारा विधान सभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी।”
इन सब के बीच राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा, “हमे किसी की सरकार गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन हालातों को देखकर लगता है की सरकार अपने बोझ की वजह से खुद गिर जाएगी।”