20 अप्रैल 21, मधुबनी: जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप क बीच रेडक्रॉस सोसाइटी
20 अप्रैल 21, मधुबनी: जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच रेडक्रॉस सोसाइटी, मधुबनी के अध्यक्ष डीएम श्री अमित कुमार, मधुबनी सदर एसडीओ अभिषेक रंजन और रेडक्रॉस सोसाइटी, मधुबनी के सचिव डॉ० गिरीश पाण्डेय के उपस्थित में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का एक बैठक हुआ। बैठक में रेडक्रॉस अध्यक्ष डीएम श्री अमित कुमार एवं मधुबनी सदर एसडीओ अभिषेक रंजन सहित रेडक्रॉस से जुड़े सभी लोगो ने कोविड-19 से लड़ने का अपना प्रण फिर से एक बार दोहराया। रेडक्रॉस सोसाइटी मधुबनी के अध्यक्ष श्री अमित कुमार ने कहा की हमें जिले के प्रत्येक नागरिक तक अपना संदेश पहुँचाना है, उन्हें जागरूक करना है। प्रदेश की सरकार और रेडक्रॉस सोसाइटी मधुबनी के पास जरूरत की सभी तरह के दवाइयॉं का भरपूर स्टॉक उपलब्ध है। कोविड-19 या अन्य किसी भी तरह की आपातकालीन परिस्थितियों में रेडक्रॉस सोसाइटी सदैव मानवता के लिये खड़ी रहती है और पूर्व की तरह इस बार भी खड़ी है। जनता को जरूरत पड़ने पर रेडक्रॉस सोसाइटी, मधुबनी इस आपदा की घड़ी में हर तरह से अपनी सेवा देने को तत्पर है।
वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 संक्रमण के दूसरे दौर में आम जन के लिये सरकार वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। लेकिन भारत जैसे विशाल देश में वैक्सीनेशन भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है और उसमें समय लगेगा। इसलिए अभी वैक्सीनेशन के साथ-साथ जागरूकता भी उतना ही जरूरी है। इसमें इससे बचने के उपायों और सावधानी के बारे में, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द बताने की जरूरत है। इस तरह की जागरूकता का उद्देश्य मास्क का अनिवार्य प्रयोग, दो गज की दूरी का पालन, साबुन से बार-बार हाथ साफ करना, सेनिटाइजर का उपयोग करना और अन्य सभी प्रकार के सफाई रखने के बारे में लोगों को बताना है। जिससे कि ये संदेश उनके दैनिक जीवन में रच-बस जाए।
जिसमे आईआईएम के डॉ० गोविंद झा और सचिव डॉ० नागेंद्र कुमार यादव ने अपनी सहमति दी। जिसके तहत मंगलवार को पहला कैम्प मधुबनी के गिलेशन बाजार में इन्द्रभूषण रमण, अमित महासेठ, सुरेश बैरोलिया और अजय धारी सिंह के संयोजन में किया गया।
जागरूकता केंद्र का उद्घाटन करते हुए डॉ०गिरीश पाण्डेय ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए 3 सूत्र का पालन जरूरी है। उसमें पहला मास्क पहनना, दूसरा सामाजिक दूरी और तीसरा हाथ का नियमित सफाई जरूरी है। वही जागरूकता केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर मधुबनी सदर एसडीओ अभिषेक रंजन ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। केंद्र के उद्घाटन के मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी, मधुबनी के अध्यक्ष डीएम श्री अमित कुमार ने कहा कि दुनिया भर में लोगो को जागरूक करने का काम रेडक्रॉस सोसाइटी ने किया है। मधुबनी जिले में भी रेडक्रॉस सोसाइटी, मधुबनी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से चार जागरूकता केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया। आज इस पहले केंद्र के द्वारा हम लोगो को ये संदेश देना चाहते हैं कि लोग मास्क पहने लोगों को समझाएं,अपने तरफ से भी मास्क का वितरण करें, साबुन का वितरण करें, अगल-बगल के सभी आने जाने वालों को समझाना। रेड क्रॉस के वालंटियर पूरे मार्केट में घूमेंगे और हर किसी व्यक्ति को जो मास्क नहीं पहनता है उसको मास्क लगाने के बारे में बताएंगे, जागरूक करेंगे। हम पिछले साल से देख रहे हैं कि पहले संक्रमण छोटे बच्चों में कम था, लेकिन इस बार छोटे बच्चों में भी इस बार काफी संख्या में लक्षण है। अपने मधुबनी जिले में कल शाम तक 474 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसमें से 60% लोग 21 साल से 40 साल के लड़के हैं और 0 उम्र से लेकर 10 साल के उम्र के लोगों की संख्या भी काफी अधिक है। इसलिए हमको काफी सजग रहना है और कई परिवार को बचाना है। नुकसान कहीं अधिक है,लेकिन जिले में हम लोग सभी तैयारियों के साथ कोविड-19 के विरुद्ध खड़े हैं। मधुबनी जयनगर में कई सेंटर हैं, जैसे बेनीपट्टी में है, रामपट्टी में है, झंझारपुर में है। अभी हमारे लिए कठिन समय है, हमारे पास दवाइयां हैं। लेकिन सबसे बड़ा काम जागरूकता का है लोगों को जानकारी देना और उसे लोगो को गंभीरता से लेना है। इसमें मास्क खुद ही नहीं लगाना है और लोगों को भी इसके बारे में जागरूकता पैदा करना है। एक आदमी भी नहीं बचे जो बिना मास के हो। शाम के 6:00 बजे से हम लोग मार्केट को बंद करवाएंगे। लेकिन हम लोग कोशिश करें कि कहीं कोई जोर जबस्ती की जरूरत ना पड़े, हम लोग को सावधानियां अपनानी है, हाथों को साफ रखना है, मास्क पहनना है और आपस में दूरी को बनाए रखना है। नियमों का पालन करना है यहां कोई भी समस्या हो यहां पर लोग रहेंगे और आप उनसे जानकारी प्राप्त करेंगे। विशेष परिस्थिति में या समस्या होने पर आप स्वास्थ्य केंद्र के परामर्श ले सकते हैं। आइये हम सब मिलकर कोरोना को हराएँ।
जल्द ही दूसरा कैम्प आर के कॉलेज के निकट भगवती स्थान में शंकर प्रसाद, हरिशंकर यादव और श्रीमति नीतू देवी के संयोजन में जबकि तीसरा कैम्प जयनगर के महावीर चौक पर मिथिलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयोजन में शिव शंकर ठाकुर, शम्भू प्रसाद गुप्ता, शीतल राउत और मनीष जायसवाल के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन मुकेश पंजियार ने किया। वहीं सुनील कुमार बबलू, अशोक साह, मिंटू साह, धनदेव साह, रोहित कुमार, अजित पासवान, कविता पासवान, इप्टा के रमेश कुमार, अभिषेक आकाश, रौशन कुमार, विजय कुमार, रंजीत कुमार, गोपाल झा सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।