Home खास खबर प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के द्वारा नालन्दा जिला के विकास कुमार को नालन्दा एवं नवादा का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया

प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के द्वारा नालन्दा जिला के विकास कुमार को नालन्दा एवं नवादा का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया

1 second read
Comments Off on प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के द्वारा नालन्दा जिला के विकास कुमार को नालन्दा एवं नवादा का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया
0
542

बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के द्वारा नालन्दा जिला के विकास कुमार को नालन्दा एवं नवादा का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया। विकास कुमार मूल रूप से नालन्दा जिला के नगरनौसा प्रखंड स्थित प्रसडीहा गाँव के निवासी है, उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत 2013 छात्र संघ चुनाव में एस. यू. कॉलेज, हिलसा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर की। छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने छात्र हित अनेकों काम अपनी अलग पहचान बनाई। पुनः हुए छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू समर्थित जिम्मेदारी की जीत ने उनकी द्वारा किये गए छात्र हित के कार्यो पर मुहर लगा दी। एस. यू. कॉलेज,हिलसा छात्र संघ अध्यक्ष पद का जिम्मेदारी निर्वहन करने के बाद वे लगातार पार्टी के कार्यो में लगे रहे, 2015 में उन्हें पार्टी के द्वारा छात्र जदयू का प्रदेश महासचिव और शेखपुरा और नालन्दा का प्रभारी नियुक्त किया गया। वे लगातार पार्टी को मजबूती के लिए काम करते रहे, फिर उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। लोकसभा चुनाव में उन्हें पूर्णिया का प्रभारी बनाया गया, अब चूंकि विधानसभा चुनाव होना है तो पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए नालंदा एवं नवादा का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया है।

इनके मनोनयन से क्षेत्र में जदयू के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ गयी। ज्ञात हो कि अभी छात्र जदयू के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष के पद का भी निर्वहन करते है। इनके मनोनयन पर नालन्दा लोकसभा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि विकास कुमार के मनोनीत होने से आने वाले विधानसभा चुनाव मे संगठन छात्र के रुप मे मजबूत बल मिलेगा,और संगठन मजबूत व धारदार होगा।

इस मौके पर विकास कुमार ने कहा के बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यवर श्री नीतीश कुमार जी , पार्टी के संगठन प्रभारी सांसद श्री आर0 सी0 पी0 सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जी, सूचना जन-सम्पर्क मंत्री नीरज कुमार, छात्र जदयू प्रभारी एवं विधान परिषद सदस्य प्रोo रणबीर नंदन, विधान पार्षद सदस्या रीना यादव जी, राजगीर विधायक रवि ज्योति, हरनौत हरिनारायण प्रसाद,पूर्व विधान विधान परिषद राजू यादव जी, पूर्व विधायक ई0 सुनील कुमार, प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल सहित शिर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लगातार पार्टी के हित और मजबूती के लिए काम करते आये है, और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे, साथ ही उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के सभी जदयू के साथियों और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया।

इस मौके पर जदयू के वरीय नेता प्रेम मुखिया, संजय मुखिया, हिलसा के पूर्व जिला परिषद देवेंद्र कुमार जी, हिलसा जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जी, नगरनौसा प्रखण्ड अध्यक्ष सतीशचंद्र पटेल, दनियावां प्रखण्ड अध्यक्ष नवनीत कुमार जी, जदयू नेता प्रफुल्ल पटेल जी, अश्वनी कुमार जी, बबलू मुखिया, छात्र जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह जी, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष धनंजय कुमार,नालन्दा जिलाध्यक्ष धनंजय देव, शशिकांत कुमार, अभय प्रताप, राजू कुमार, धीरज कुमार, रितेश कुमार,जय प्रकाश, रूपेश पटेल, मणिकांत सुमन, पूजा कुमारी, मनीषा रानी, रिशु कुमार, चंदन कुमार, राज आर्यन, मो. चांद, विकास कुमार, संटू शर्मा, संजीत यादव, नीरज कुमार, अनुपम अन्नू, संजय कुमार, नीतीश यादव, बिट्टू कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, आशुतोष कुमार, सहित नालंदा एवं नवादा जिला के सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

सर सैयद अहमद खान की जयंती पर सेमिनार का आयोजन उनके कार्यों पर की विस्तार से चर्चा

सर सैयद अहमद खान की जयंती पर सेमिनार का आयोजन उनके कार्यों पर की विस्तार से चर्चा सर सैयद …