जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, अपर समाहर्ता, मधुबनी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति थाना प्रभारी, कैलाश राम, सदस्य, रिझन मल्लिक, विशेष लोक अभियोजक, मधुबनी, श्री संजय कुमार राम, जिला परिषद् सदस्य, मधुबनी, श्री राम बाबू राम, विशेष लोक अभियोजक, मधुबनी -सह- माननीय विधानमण्डल जनप्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को उपस्थिति पंजी के अनुसार 24 लाभुकों को मुआवजा प्रदान करने की स्वीकृति दी। प्राप्त अनुशंसा प्रस्तावों में वांछित प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के पश्चात भुगतान की कार्यवाही करने की अनुमति दी। एवं विकास मित्रों के माध्यम से इस अधिनियम की जानकारी तथा प्रचार-प्रसार करने की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।