Home खास खबर पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद भी दे दी जान, बिहार में सिरफिरे बॉयफ्रेंड की खौफनाक कांड से सनसनी – LOVE AFFAIR IN ROHTAS

पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद भी दे दी जान, बिहार में सिरफिरे बॉयफ्रेंड की खौफनाक कांड से सनसनी – LOVE AFFAIR IN ROHTAS

4 second read
Comments Off on पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद भी दे दी जान, बिहार में सिरफिरे बॉयफ्रेंड की खौफनाक कांड से सनसनी – LOVE AFFAIR IN ROHTAS
0
13

पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद भी दे दी जान, बिहार में सिरफिरे बॉयफ्रेंड की खौफनाक कांड से सनसनी – LOVE AFFAIR IN ROHTAS

रोहतास: बिहार के रोहतास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक सनकी प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की. उसके बाद अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव एक मकान के कमरे में मिला है. घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र की है.

रोहतास में डबल मर्डर: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कमरे में खून से लथपथ पड़े देखा. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास के एसपी रोशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है तथा तमाम बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

बॉयफ्रेंड ने पहले प्रेमिका को फिर खुद मार ली गोली: पुलिस के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती के कमरे में घुसकर उसे गोली मार दी और खुद को भी गोली मार ली. जिससे लड़की और युवक दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

“दो शव मिले हैं. मौके से हथियार व सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. स्पेशल टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली है कि लड़की लड़के से परेशान थी. इसी कारण वह लोग किराए के मकान में रह रहे थे. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.”– रोशन कुमार, एसपी, रोहतास

एक साथ दो मौत से दहला इलाका: मामले को लेकर एसपी रोशन कुमार ने बताया कि घटना के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है. जांच चल रही है. दोनों इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रा थे. फिलहाल मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा है. घटनास्थल से पिस्टल भी बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम पूरे मामले की वैज्ञानिक जांच कर रही है। बता दे की दोहरी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नहीं रहा 12 साल का Love! पिता की हल्की डांट से नाराज बंद कमरे में दे दी जान – CHILD SUCIDE

नहीं रहा 12 साल का Love! पिता की हल्की डांट से नाराज बंद कमरे में दे दी जान – CHILD …