
नोएडा में कैब चालक से लूटपाट
नोएडा, 29 अगस्त (भाषा) थाना दादरी क्षेत्र के बाईपास के पास से रविवार शाम को एक कैब चालक से तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर कार और मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि बुलंदशहर निवासी बुन्दू खान ने पुलिस को बताया कि रविवार को तिगरी गोल चक्कर, गाजियाबाद से एक सवारी और कुछ दूर पर दो अन्य सवारियों को बैठाकर वह दादरी की तरफ आ गया था। तभी उन लोगों ने हथियार के बल पर डरा धमका कर उसकी कार, मोबाइल फोन आदि लूट लिया।
शिकायत के मुताबिक बदमाश दादरी नहर बाइपास के पास चालक को कार से धक्का देकर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।