अधिकारियों ने कहा बृहस्पतिवार तक मौत कोरोना से मौत की संख्या 978 पहुंची
पुणे में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए, शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने पुणे और पिम्परी चिंचवड़ में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पूरे तरीके से लॉक डाउन की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार ने अपने बयान में कहा की ये निर्णय कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लिया गया है और इस लॉक डाउन में दूध के दुकानें, डॉक्टर के क्लिनिक, दवाई दुकानें और आपातकालीन सेवाओं पर कोई पाबन्दी नहीं है।
लॉक डाउन का ये फैसला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा आयोजित एक मीटिंग में लिया गया।
पुणे के डिविशनल कमिश्नर दीपक म्हैसकर ने पीटीआई को बयान देते हुए कहा, “कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए, पुणे और पिम्परी चिंचवड़ में पूरी तरह से लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।”
पुणे के नगरपालिका आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने कहा की लॉक डाउन का एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
बीते बृहस्पतिवार को पुणे में रिकॉर्ड केस एक दिन में देखने को मिले है जिसकी संख्या 1,803 है। पुणे में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ की संख्या 34,399 हो गई है।
कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 978 हो गई है जिसमे से 34 लोग बीते बृहस्पतिवार को अपनी जान गवां चुके है।