Home खास खबर 13 से 23 जुलाई तक पुणे में लगाया गया पूरी तरह लॉक डाउन, आवश्यक सेवायें को छूट

13 से 23 जुलाई तक पुणे में लगाया गया पूरी तरह लॉक डाउन, आवश्यक सेवायें को छूट

0 second read
Comments Off on 13 से 23 जुलाई तक पुणे में लगाया गया पूरी तरह लॉक डाउन, आवश्यक सेवायें को छूट
0
483

अधिकारियों ने कहा बृहस्पतिवार तक मौत कोरोना से मौत की संख्या 978 पहुंची

पुणे में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए, शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने पुणे और पिम्परी चिंचवड़ में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पूरे तरीके से लॉक डाउन की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार ने अपने बयान में कहा की ये निर्णय कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लिया गया है और इस लॉक डाउन में दूध के दुकानें, डॉक्टर के क्लिनिक, दवाई दुकानें और आपातकालीन सेवाओं पर कोई पाबन्दी नहीं है।

लॉक डाउन का ये फैसला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा आयोजित एक मीटिंग में लिया गया।

पुणे के डिविशनल कमिश्नर दीपक म्हैसकर ने पीटीआई को बयान देते हुए कहा, “कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए, पुणे और पिम्परी चिंचवड़ में पूरी तरह से लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।”

पुणे के नगरपालिका आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने कहा की लॉक डाउन का एक विस्तृत आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

बीते बृहस्पतिवार को पुणे में रिकॉर्ड केस एक दिन में देखने को मिले है जिसकी संख्या 1,803 है। पुणे में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ की संख्या 34,399 हो गई है।

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 978 हो गई है जिसमे से 34 लोग बीते बृहस्पतिवार को अपनी जान गवां चुके है।

Load More Related Articles
Load More By Deep Prakash
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

आई आई टी गाँधी नगर की पी एच डी स्कॉलर ने की आत्महत्या

आत्महत्या करने से पहले कमरे में लिखा “I quit” आई आई टी गांधीनगर की रिसर्च स्कॉ…