आज दोपहर को प्रेस को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा की हम मानते है देश की राजधानी में कोरोना केस काफी बढ़ रहे है लेकिन दिल्ली हमेशा लॉक डाउन में नहीं रह सकती है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में कोरोना केस बढ़ रहे है लेकिन हमे घबराने की जरुरत नहीं है। मेरे लिए दिल्ली की हालात 2 कारणों से चिंताजनक होगी, पहला जब दिल्ली में कोरोना से मौत की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी या फिर दुसरे वक्त जब दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के लिए बेड काम पड़ जाएंगे। हमेशा के लिए लॉक डाउन इसका कोई समाधान नहीं है और हमे साथ मिल हर सावधानी लेते हुए आगे बढ़ना होगा।” मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा की दिल्ली कोरोना से चार कदम आगे चल रही है।
मुख्यमंत्री ने हर बार अपने वार्ता के दौरान कहा है की दिल्ली वालों को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा जहाँ अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17,000 के पार है और 398 मौत भी ही चुकी है।
दिल्ली में अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या में से केवल 2,100 लोग ही अस्पताल में है, बाकी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अरविन्द केजरीवाल ने बताया, “ज्यादातर मरीज जो कोरोना वायरस की चपेट में आये थे अब उन्हें काफी काम या ना के बराबर कोरोना के लक्षण है और वो सारे अपने अपने घरों पर ही ठीक हो रहे है।”
मुख्यमंत्री ने बताया की आप सरकार ने अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज़ के लिए मौजूदा बेड से 2,100 ज्यादा बेड का इंतज़ाम किया है। उन्होंने कहा, “हमारे पास पिछले हफ्ते 4,500 बेड थे और अब कुल 6,600 बेड है और अगले हफ्ते तक हम इस संख्या को 9,500 तक ले जाने की योजना बना रहे है।”
इससे पहले बीते रविवार को प्राइवेट अस्पतालों से कहा गया था की वो अपने अस्पताल के 20 प्रतिशत बेड कोविद-19 के लिए अलग रखे। मुख्यमंत्री ने बताया की आने वाले सोमवार तक एक मोबाइल ऐप भी उनकी सरकार के द्वारा ज़ारी किया जाएगा जिससे शहर भर के अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी दिल्लीवासी अपने मोबाइल पे ही पा सकेंगे।
आप सरकार के द्वारा कोविद-19 के खिलाफ चल रहे लड़ाई पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ” ये वक़्त अभी घिनौनी राजनीती करने का है बल्कि सबको साथ आकर इस लड़ाई में एक दुसरे के साथ मिलकर खड़े होने का है।”
एक झूठा वायरल वीडियो, जिसमे ये बताया जा रहा है की दिल्ली के अस्पतालों में लाशों का ढेर लगा हुआ है उसपर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की वो दिल्ली का वीडियो नहीं है। उन्होंने कहा, “भविष्य में अगर ऐसा कोई वीडियो सच में आता है तो उस समय सबसे पहले मैं उस वीडियो के आधार पर करवाई करूँगा।”
भारत में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1.7 लाख के पार पहुंच चुकी है और करीब 4,900 मौत हो चुकी है।