सूचना के आधार पर शराब लदे कंटेनर को किया जप्त ड्राइवर व खलासी भागने में सफल।
पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत वार्ड नंबर एक स्थित पुरानी ईट भट्टा चिमनी के समीप सोमवार की सुबह दो बजे उत्पाद टीम एवं पिपरा पुलिस संयुक्त रुप से गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक पर लदी 259 पेटी कार्टून में बंद 8950 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर एवं ट्रक ड्राइवर एवं खलासी ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा।प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्मली पंचायत वार्ड नंबर 1 में लगभग 6 वर्षों से बंद पड़ी ईट चिमनी के समीप रविवार की रात शराब तस्करों द्वारा लाई गई ट्रक में भरकर अंग्रेजी शराब को ट्रक से उतारा जा रहा था। इसकी भनक उत्पाद विभाग को मिली मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरा थाना के सहयोग से चिमनी के पास छापामारी की गई तो ट्रक में लदी शराब बरामद हुई बताया जा रहा है कि होली के शुभ अवसर पर या शराब हरियाणा से यहां लाकर उतारा जा रहा था ग्रामीणों ने बताया चिमनी संचालक पिपरा प्रखंड के महेशपुर पंचायत निवासी संतोष चौधरी चलाता था जो कि 6 वर्षों से बंद पड़ा है। चिमनी सुनसान जगहों पर है सुनसान जगह एवं रात होने के कारण लोगों का आना जाना यहां नहीं रहता है। सुनसान जगह रहने के कारण है यहां शराब तस्करों द्वारा आसानी से शराब उतार कर अगल-बगल छुपा दिया जाता है फिर वही से शराब तस्करों का बेचने का सिलसिला जारी रहता है जहां शराब तस्करों द्वारा बराबर यहां शराब की बड़ी खेप बड़ी एवं छोटी गाड़ी से उतारकर सप्लाई किया जाता है पूर्व में भी इस गांव में कई जगहों पर उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी कर शराब की बड़ी खेप बरामद की है ट्रक नंबर एच आर 61 C नंबर 2589 में कपड़ा धुलाई सर्फ एवं शैंपू के बोरे लगे हुए थे उसी की आड़ में छुपा कर शराब की कार्टून छुपाकर ट्रक में लाया गया था आश्चर्य की बात है कि ट्रक के पीछे बड़े अक्षरों में डाक पार्सल लिखा हुआ था उत्पाद विभाग की सूचना पर पिपरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे इसकी सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी दिया गया मौके पर एसडीपीओ विद्यासागर भी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे एवं ट्रक को जप्त कर उत्पाद एवं मद्य निषेध कार्यालय को लाया गया।इस मामले में पिपरा थाना कांड संख्या-50/2020 दजॅ किया गया है अगंयात के विरूद्ध ।
मिथिलेश कुमार पिपरा,सुपौल।