मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड में रेलवे स्टेशन के पास महादलित टोले में बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र के भावी राजद प्रतियासी प्रियंका मेहता एवम मुरलीगंज प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम के सौजन्य से लालू यादव के 73 वें जन्मदिवस पर भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 251 महिला ,पुरुष एवम बच्चे शामिल हुए इस अवसर पर राजद के स्थानीय सक्रीय कार्यकर्ता भी सहयोग किए। सभी लोग लालू जी के लिए लंबी उम्र की कामना करते हुए जल्द ही जेल से छूट कारा मिल जाने के लिए भगवान से प्रार्थना किए।इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ एवम बिहारीगंज विधान सभा के भावी राजद प्रतियसी प्रियंका मेहता ने लोगो को संबोधित भी किया
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार