Home खास खबर बिहार में बढ़ते अपराध पर लालू यादव ने कसा तंज, CM नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान

बिहार में बढ़ते अपराध पर लालू यादव ने कसा तंज, CM नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान

8 second read
Comments Off on बिहार में बढ़ते अपराध पर लालू यादव ने कसा तंज, CM नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान
0
38

बिहार में बढ़ते अपराध पर लालू यादव ने कसा तंज, CM नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान

लालू प्रसाद यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा। वह दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे.

 

Lalu Prasad Yadav Reaction on Law and Order: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सोमवार, 22 जुलाई को पटना से दिल्ली रवाना होते समय लालू प्रसाद यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की और नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में अपराध नियंत्रण में सरकार पूरी तरह से नाकाम हो रही है. आपको बता दें कि लालू यादव जो उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं, आज मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई. लालू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है और सरकार इसे रोकने में असफल साबित हो रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है और प्रशासन उन्हें रोकने में पूरी तरह से विफल हो रहा है.

 

विपक्ष का तीखा हमला

वहीं बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष भी नीतीश सरकार पर हमलावर है. लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ‘क्राइम बुलेटिन’ जारी कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में महाजंगलराज कायम हो गया है और सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल हो रही है.

वीआईपी सुप्रीमो के पिता की हत्या

विपक्ष के हमले और तीखे हो गए जब वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई. इस घटना ने प्रदेश की सियासत को और गरमा दिया है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि जब बड़े नेताओं के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही

बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन बेखौफ अपराधी विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोरी, हत्या, अपहरण, लूटपाट जैसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके बावजूद सरकार इन घटनाओं पर नियंत्रण पाने में नाकाम साबित हो रही है.

जनता में बढ़ता असंतोष

आपको बता दें कि बिहार की जनता में भी नीतीश सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. लोग सरकार से सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के अन्य नेताओं का कहना है कि सरकार को अब अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए और जनता को सुरक्षा का भरोसा देना चाहिए.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …