Home खास खबर ‘हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा…’, लालू यादव का CM नीतीश और गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला

‘हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा…’, लालू यादव का CM नीतीश और गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला

16 second read
Comments Off on ‘हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा…’, लालू यादव का CM नीतीश और गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला
0
16

‘हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा…’, लालू यादव का CM नीतीश और गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला

Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच बड़ा बयान दिया है। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है।

Lalu Prasad Yadav Slams Nitish Kumar and Giriraj Singh: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है। गिरिराज की आदत है, इसी तरह की बात बोलते रहता है। हिंदू-मुस्लिम सब रहेगा।

वहीं दंगा-फसाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा? वहीं तेजस्वी यादव के बयान प्रदेश में कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी नीतीश कुमार की होगी इस पर उन्होंने कहा कि ठीक बोले है।

 

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी अब भ्रमित हो गई है। पहले राम-राम कर रही थी, फिर सनातन-सनातन कह रही थी, अब हिंदू-हिंदू पर आ गई है। राम-राम छोड़कर जाम-जाम में फंस गए हैं। ये बीजेपी सांसद की भाषा नहीं है, नीतीश कुमार जी की भाषा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी के बड़े नेता वहीं बोलेंगे जो अररिया के सांसद बोल रहे हैं।

बीजेपी सांसद के बयान पर बोला हमला

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के राज में आपके गठबंधन का एक सांसद किस प्रकार की भाषा बोल रहा है अगर अररिया में रहना है तो हिंदू-हिंदू बोलना है। इसका मतलब बिहार में रहना है तो हिंदू-हिंदू बोलना है। बता दें कि इन दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीमांचल के जिलों में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं। इसको लेकर आरजेडी इन दिनों बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…