
‘आजाद कश्मीर, फ्री फिलिस्तीन…’ कोलकाता की इस यूनिवर्सिटी में दिखे देश विरोधी नारे
दीवारों पर बनाई पेंटिंग
जादवपुर विश्वविद्यालय के कैंप में आजाद कश्मीर और फ्री फिलिस्तीन जैसे नारे देखने को मिले। यह नारे यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 के पास लिखे थे। नारों के साथ दीवारों पर कई पेंटिंग्स भी मौजूद थीं। हाथों में फूल और कांटे से बंधे हाथ जैसे चित्रों के आसपास देश विरोधी नारे लिखे देखकर पूरी यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
तृणमूल छात्र परिषद की मांग
जादवपुर यूनिवर्सिटी के तृणमूल छात्र परिषद ने भी इस घटना पर हैरानी जताते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की है। तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष किशाले रॉय का कहना है कि हम पुलिस प्रशासन का पूरा समर्थन करते हैं। इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएं, जिससे जादवपुर को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केंद्र बनने से रोका जा सके। पुलिस CCTV कैमरे के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने वामपंथी छात्र संगठन प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन के समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 (आपराधिक साजिश) और 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कैंपस के सभी CCTV कैमरे खंगाल रही है, जिससे दीवार पर नारे लिखने वालों की शिनाख्त हो सके।
क्या हो सकता है मामला?
बता दें कि जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र लंबे समय से चुनावों की मांग कर रहे हैं। छात्र संघ चुनाव न होने की स्थिति में कई विरोध प्रदर्शन किए जा चुके हैं। इससे पहले 1 मार्च 2025 को पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु जादवपुर विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनकी गाड़ी को भी निशाना बनाया गया था।