कटिहार कोढा कि कांग्रेस विधायक पूनम पासवान लगातार विकास के काम को मूर्त स्वरूप दे रही है. विधायक ने गोविंद पंचायत के रांगाकोल काली मंदिर के बगल में रंगमंच की आधारशिला रखी। इसके अलावा भंगाहा पंचायत में छठ घाट का निर्माण पूर्ण होने पर उद्घाटन किया जिससे लोगों को इस छठ घाट के बन जाने से काफी सुविधा होगी। विधायक पूनम पासवान ने दुर्गा मंदिर के पास भी जीनोद्वार को शिलान्यास किया गया साथ पंचायत के तुर्की गांव में समुदायिक भवन की भी आधारशिला रखी गई। विधायक के द्वारा आगामी चुनाव को लेकर कोढा विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड के अंतर्गत कई पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही मौके पर उपस्थित स्थानीय लोकप्रिय मुखिया महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण पटेल जी एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित हुए।
संवाददाता मदन कुमार