Home किशनगंज BJP नेता के 35 लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार, बंगाल में की तीसरी शादी; पहले भी कर चुकी कांड… जानें मामला

BJP नेता के 35 लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार, बंगाल में की तीसरी शादी; पहले भी कर चुकी कांड… जानें मामला

5 second read
Comments Off on BJP नेता के 35 लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार, बंगाल में की तीसरी शादी; पहले भी कर चुकी कांड… जानें मामला
0
2

BJP नेता के 35 लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार, बंगाल में की तीसरी शादी; पहले भी कर चुकी कांड… जानें मामला

बिहार के किशनगंज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने विवाह रचाया था। जिसके बाद दुल्हन लाखों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। युवक को बाद में ऐसी सच्चाई पता लगी, जिससे उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। मामले के बारे में जानते हैं।

Kishanganj Crime News:  बिहार के किशनगंज में जो मामला सामने आया है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। एक नई नवेली दुल्हन शख्स को लगभग 35 लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। मामला उजागर होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। लुटेरी दुल्हन ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता को लाखों का चूना लगा दिया। यही नहीं, युवती ने बंगाल में दूसरे युवक से शादी भी कर ली। गुप्ता से पहले भी वह एक और शादी कर चुकी है। घटना की जानकारी जब युवती के पति राकेश गुप्ता को मिली तो पीड़ित ने अपनी ससुराल पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक शहर के धर्मगंज निवासी राकेश गुप्ता ने बीते दिनों शहर के गंगा बाबू चौक निवासी इशिका से कोर्ट मैरिज की थी।

गुप्ता ने बताया कि उसने मंदिर में भी शादी की थी। उसके बाद धूमधाम से प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया था। लेकिन शादी के बाद ससुराल वालों ने पत्नी को रात में उसके घर रुकने नहीं दिया। गुप्ता ने बताया कि शादी के एवज में ससुराल वालों को उसने जमीन के साथ-साथ लाखों रुपये दिए हैं। लगभग 35 लाख रुपये ससुराल वाले ले चुके हैं। अब अचानक से अपनी लड़की को गायब कर दिया। राकेश ने बताया कि इससे पहले भी बंगाल के कानकी के रहने वाले एक युवक को 9 महीने तक इन लोगों ने ठगने का काम किया है। पीड़ित राकेश ने कहा कि उसे इंसाफ चाहिए, टाउन थाने में मामला दर्ज करवाया है।

लड़की की मां बोली-सगाई हुई थी

लड़की की मां ने बताया कि राकेश गुप्ता से लड़की की शादी नहीं, बल्कि सगाई हुई थी। 6 दिसंबर को वह डॉक्टर से दवा लेने सिलीगुड़ी गई थी और वहां से वापस आने के बाद घर में बेटी नहीं मिली। मां ने राकेश गुप्ता से रुपये लेने की बात से इनकार कर दिया। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आरोपी दुल्हन की एक तस्वीर दूसरे लड़के के साथ तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह परिणय सूत्र में बंधी नजर आ रही है। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। बिहार पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद कुछ कहा जाएगा। वहीं, इलाके में इस शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

बेगूसराय में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री; बिहार पुलिस और STF ने ऐसे किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री; बिहार पुलिस और STF ने ऐसे किया खुलासा, आरोपी गिरफ…