
किसान आंदोलन के समर्थन में तथा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर इंदौर में बनी विशाल मानव शृंखला
आंदोलन में शहीद हुए किसानों की तस्वीरे लेकर मजदूर संगठन और किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
इंदौर। शहर के विभिन्न श्रम संगठनों, किसान संगठनों ने मिलकर आज किसान आंदोलन के समर्थन में गांधी प्रतिमा तिराहे पर प्रभावी मानव श्रृंखला बनाई और किसान आंदोलन में 20 से ज्यादा शहीद हुए किसानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। मानव श्रृंखला का आव्हान संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल, सिटी ट्रेड यूनियन काउंसिल, इंटक, एटक, सीटू, किसान संघर्ष समिति ,अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर संगठन, बैंक ,बीमा कर्मचारी संगठन ,अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन ,डाकतार कर्मचारी संगठन सहित विभिन्न श्रम संगठन और किसान संगठनों ने किया था । प्रदर्शन का नेतृत्व श्याम सुंदर यादव,, आलोक खरे, अरविंद पोरवाल एस के दुबे, ,,कैलाश लिंबोदिया, रामस्वरूप मंत्री, अरुण चौहान, अजय यादव आदि कर रहे थे । बडी संख्या में शामिल कार्यकर्ता हाथों में क्रृषि कानून वापस लेने दिल्ली में शहीद हुए 20 से अधिक किसानों की तस्वीरें तथा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों की तख्तियां लिए हुए प्रदर्शन कर रहे थे । करीबडेढ घंटे चला प्रदर्शन और मानव श्रृंखला के दौरान मोदी सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति और पूंजी पतियों की सुरक्षा में लाए जा रहे श्रम कानून और किसान कानूनों के विरोध में नारेबाजी भी हुई ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सोहनलाल शिंदे, भरत सिंह यादव ,छेदी लाल यादव, रजनीश जैन, सत्यनारायण वर्मा, अंचल सक्सेना,, अकबर अहमद, राजेश यादव ,,कैलाश कुशवाहा, श्री सरदार, अजित पवार ,नेहा दुबे ,शफी शेख, शाहीद भाई, भागीरथ कछवाय, सुरेश उपाध्याय ,सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे ।
रामस्वरूप मंत्री
संयोजक
किसान संघर्ष समिति
मालवा निमाड़
9425902303