गिरफ्तारी की अफवाह के बीच खान सर हाॅस्पिटल में एडमिट, सामने आया Video
Patna News: बीपीएससी स्टूडेंट के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले खान सर की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Khan Sir Admitted Hospital: गिरफ्तारी की अफवाह के बीच पटना के चर्चित शिक्षक खान सर हाॅस्पिटल में एडमिट है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हाॅस्पिटल में एडमिट हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें डिहाइड्रेशन और फीवर की शिकायत के बाद हाॅस्पिटल में लाया गया था।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में नाॅर्मलाइलेशन समेत कई मांगों को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को खान सर और गुरु रहमान सर का साथ मिला था। इसके बाद खबर आई थी कि छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया है।
सोशल मीडिया पर किया भड़काऊ पोस्ट
मामले में डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाने आए थे और मजिस्ट्रेट के सामने छात्रों को समझाने की बात कही थी। डीएसपी ने आगे बताया कि शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर प्लेटफाॅर्म पर ग्लोबल स्टडीज के नाम से एक हैंडल से तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया है। इसमें उनकी रिहाई की मांग की जा रही है।
पुलिस ने बताया सच
डीएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने खान सर को अरेस्ट नहीं किया है। सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट तथ्यहीन और भड़काऊ हैं। थाने में आकर उन्होंने खुद मजिस्ट्रेट से कहा कि वे उग्र छात्रों को समझाएंगे, इसके बाद उन्होंने स्वयं पुलिस से अटल पथ के पास सुरक्षित उनकी गाड़ी के पास छोड़ने को कहा। बाद में पुलिस वाहन से उनको उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। ऐसे में फिलहाल पटना पुलिस अभ्यर्थियों को भड़काने, तथ्यहीन और हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मीडिया हैंडल के विरूद्ध कार्रवाई में जुटी है।