
खगड़िया के बाढ़ग्रस्त एवं आक्राम्य पंचायतों तक कोविड टीकाकरण हेतु “नौका पर टीका” अभियान की शुरुआत
खगड़िया के बाढ़ग्रस्त एवं आक्राम्य पंचायतों तक कोविड टीकाकरण हेतु “नौका पर टीका” अभियान की शुरुआत ज़िलाधिकारी द्वारा की गई।
इससे टीकाकर्मी सुरक्षित रूप से ऐसे क्षेत्रों तक पहुंचेंगे एवं इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी टीकाकरण अभियान से आच्छादित किया जा सकेगा।