खगड़िया: डीएम ने गौछारी एवं मुस्किपुर पंचायत में जैविक खेती
खगड़िया: डीएम ने गौछारी एवं मुस्किपुर पंचायत में जैविक खेती,(केला, पान, पपीता एवं शिमला मिर्च की खेती)करने वाले प्रगतिशील कृषकों से मिलकर उनके कृषि कार्य का अवलोकन किया एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।साथ ही उन्होंने धान अधिप्राप्ति,नल-जल योजना एवं पेंशन योजना का फीडबैक भी लिया। pic.twitter.com/thrOD4jIZg
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) December 24, 2020
केला, पान, पपीता एवं शिमला मिर्च की खेती करने वाले प्रगतिशील कृषकों से मिलकर उनके कृषि कार्य का अवलोकन किया एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।साथ ही उन्होंने धान अधिप्राप्ति,नल-जल योजना एवं पेंशन योजना का फीडबैक भी लिया।