केरल में कोविड-19 के 719 नए मामले आए
तिरुवनंतपुरम, 19 मार्च (भाषा) केरल में शनिवार को कोविड-19 के 719 नए मामले आए, जबकि 118 लोगों की संक्रमण से मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संकमितों की संख्या बढ़कर 65,26,598 हो गई है, जबकि 67,315 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 20,250 नमूनों की कोविड-19 के लिये जांच की गई।
विभाग ने बताया कि मौत के जो 118 मामले दर्ज किये गए, उनमें से पांच की मृत्यु गत 24 घंटे के दौरान हुई, सात वो हैं, जो पिछले कुछ दिनों में हुई थीं, लेकिन दस्तावेजों की देर से प्राप्ति के कारण दर्ज नहीं की गईं थीं और 106 को केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर की गई अपील के बाद कोविड-19 संबंधी मौतों के आंकड़ों में शामिल किया गया।
विभाग ने बताया कि एर्णाकुलम जिले में सबसे अधिक 152 नए मामले आए हैं जबकि तिरुवनंतपुरम और कोट्टयम में क्रमश: 135 और 76 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘मौजूदा समय में कोविड-19 के 6,148 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से केवल 10.7 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।’’
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को 915 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 64,52,264 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।