केजरीवाल ने यमुना किनारे की गणेश चतुर्थी पूजा
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां यमुना नदी के किनारे अपने मंत्रियों के साथ गणेश चतुर्थी पर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर गायकों-शंकर महादेवन तथा सुरेश वाडेकर ने सिग्नेचर ब्रिज के पास हुए कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत किया।
दिल्ली सरकार ने कोविड महामारी के चलते गणेश चतुर्थी के सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा दी थी और मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधे प्रसारित आरती से जुड़ने की अपील की थी।
केजरीवाल ने कहा था, ‘‘हम गणेश पूजन का बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं और मैं दिल्लीवासियों सहित सभी 130 करोड़ लोगों को हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। चमत्कार होगा और हमारी मनोकामनाएं पूरी होंगी क्योंकि 130 करोड़ लोग एक साथ भगवान गणेश से प्रार्थना करेंगे।’’
पारंपरिक वस्त्र पहने मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य मंत्री थे।