कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा ने बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखकर कर्नाटक राज्य में धार्मिक स्थलों को 1 जून से खोलने का
का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने चिट्टी में लिखा की राज्य में मंदिर, गिरजाघर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों को 1 जून से खोलने का निर्देश दिया जाये।
बी एस येदुरप्पा ने कहा, “हमे राज्य में सारे धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए पहले कई सारी अनुमति लेनी पड़ेगी। अगर हमे अनुमति मिल जाती है तो राज्य में सारे धार्मिक स्थल 1 जून से खोल दिए जाएंगे।”
प्रधानमंत्री द्वारा मार्च से किये गए देश व्यापी लॉक डाउन के बाद देश भर से सारे धार्मिक स्थलों जहाँ भीड़ जुटने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है, को पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है ताकि कोरोना वायरस के फैलने पर रोक लगाई जा सके।
देश भर में केंद्र द्वार लॉक डाउन में थोड़ी ढील दी गयी है जिसमें दूकान खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है, ट्रेन और फ्लाइट द्वारा परिचालन शुरू किया गया है लेकिन अभी तक देश भर में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है।
बीजेपी पार्टी द्वारा शासित कर्नाटक की राज्य सरकार को लॉक डाउन के नियम में फेर बदल करने से पहले केंद्र द्वारा जारी निर्देशों की प्रतीक्षा है। इससे पहले राज्य के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने अपनी इच्छा जताते हुए बताया की उन्हें आशा है की राज्य में धार्मिक स्थल 1 जून से खुल जाएंगे।
फिलहाल गुरूवार को कैबिनेट की एक मीटिंग की संभावना है जिसमें धार्मिक स्थलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है।