
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से खगड़िया जिले के आगुवानी जा रही एक नाव सोमवार शाम को बीच गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल के पिलर से टकराकर पलट गई, नाव में 30 से अधिक लोग सवार थे, उस समय घर पर मौजूद एक युवक ने बताया कि बीच गंगा में नाव का संतुलन बिगड़ गया था पानी की तेज धार के चलते नाव अचानक मुड़ गई और पाया नंबर 11 से टकराकर पलट गई, पाया से टकराते समय कुछ लोग नाव से कूद गए पलटते ही नाव पल भर में पानी में डूब गई और उस पर सवार लोग गंगा की तेज धारा के साथ बहने लगे उस समय कई नाव गंगा में चल रही थी, डूब रहे लोग किसी तरह तैरकर पानी के ऊपर बने रहने की कोशिश कर रहे थे, 15 से 16 लोग एक साथ बह रहे थे जिन्हें सुल्तानगंज घाट से आगूवानी की ओर जा रही नाव के नाभिक और उस पर सवार अन्य गोताखोरों ने बचाया।