
बीते 5 महीने में लगभग 100 आतंकवादियों का अब तक सुरक्षा बलों ने किया खात्मा
आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत आज सुबह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बालों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया जिसमे हिज़्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर मसूद अहमद भट्ट भी शामिल है।
हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर के अलावा, दक्षिणी कशमीर के खुलचौहार क्षेत्र में भी सुरक्षा बालों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर मसूद अहमद भट्ट के मरने के बाद कश्मीर का डोडा जिला पूरी तरह आतंकवादियों से मुक्त हो गया है। पुलिस के अनुसार डोडा जिले में आखिरी आतंकवादी मसूद अहमद भट्ट ही था जिसे आज मार गिराया गया।
आज सुबह की हुई ये कार्रवाई को भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने मिल कर अंजाम दिया। इस कार्रवाई के खत्म होने के बाद सेना के बयान के अनुसार घटना स्थल से एक एके-47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद हुए है।
जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने अपने बयान में कहा, “अनंतनाग में आज की इस करवाई मे दो आतंकवादियों के साथ हिज़्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर मसूद अहमद भट्ट मारा गया। इनके मारे जाने के बाद डोडा जिला पूरी तरह आतंकवाद से मुक्त हो गया है क्यूंकि इस क्षेत्र में आखिरी ज़िंदा आतंकवादी मसूद अहमद भट्ट ही बचा था।”
दिलबाग सिंह ने आगे बताया की मसूद अहमद भट्ट पर बलात्कार का भी केस दर्ज था जिसके बाद वो भागा हुआ था। बाद में वो हिज़्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था और कश्मीर के क्षेत्र में आतंकवाद फैला रहा था।
इससे पहले पिछले हफ्ते पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने बताया था की 5 महीने से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के तहत अब तक लगभग 100 मार गिराया जा चूका है।