माले कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जताया विरोध
भाकपा माले एवं बिहार राज निर्माण मजदूर यूनियन एक्ट के बैनर तले ग्वालापाड़ा प्रखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों माले एवं एक्ट कार्यकर्ताओं ने सरकार की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों की निंदा की। इस अवसर पर भाकपा माले एवं एक्टू के जिला संयोजक कामरेड रामचंद्र दास ने कहा कि महामारी कोरोना काल में भी सरकार गरीब व मजदूरों के चिंता छोड़ चुनाव की तैयारी में मस्त है। गांव में लोगों का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है। गरीबों के खाते में पैसा नहीं है। लोगों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है। बीमारी से जूझ रहे निर्माण मजदूरों के खाते में अभी तक राशि नहीं भेजी गई है। पंजीकृत मजदूरों की अभी तक गृह मरम्मत का अनुदान नहीं भेजा जा रहा है।