
बिहार में ‘जंगलराज की वापसी’, पूर्व मंत्री के पिता की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे आ रहे रिएक्शन
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की हत्या से बिहार में सनसनी मच गई है। सोशल मीडिया पर लोग बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए बिहार में ‘जंगलराज की वापसी’ बता रहे हैं।
वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश साहनी के पिता की हत्या से बिहार में सनसनी मच गई है। हत्या इतनी बेरहमी से की गई है कि शव को देखने वालों की चीख निकल जाए। जीतन साहनी की धारदार हथियार से हत्या उनके बिरौल स्थित निजी आवास पर ही की गई। मौके पर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या चोरों ने की है। हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हैं। वहीं इस हत्याकांड के बाद लोग बिहार में जंगलराज की वापसी बता रहे है।
पुलिस ने कहा है कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि चोर घर में घुसे थे, तभी जीतन साहनी की नींद खुल गई और फिर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा है कि हत्या की असली वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। इस हत्याकांड के बाद बिहार में सनसनी मची हुई है और सोशल मीडिया पर लोग बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग बिहार सरकार पर कस रहे तंज
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा है कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी की दरभंगा स्थित उनके घर में घुसकर हत्या की खबर खौफनाक है। अगर ये जंगलराज नहीं तो क्या है? एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या BJP और JDU नेता यह दावे के साथ कह सकते हैं कि वो बिहार में सुरक्षित हैं। जिसकी सरकार वही सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता है तो विपक्ष के नेता और आम जनता को क्या सुरक्षा देगा भला?
शरद यादव के बेटे शांतनु यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। ये डबल इंजन सरकार की विफलता और महाजंगलराज की निशानी है। बिहार सरकार को अविलम्ब सख्त और जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए। सपा की तरफ से लिखा गया कि भाजपा सरकारों में चुन चुन कर दलितों पिछड़ों का नेतृत्व खत्म करने की साजिश ,उन पर और उनके परिजनों पर हमले दर्शाते हैं कि भाजपा सरकार में दलित पिछड़े असुरक्षित हैं और भाजपाई साजिशों के शिकार बन रहे। एक अन्य ने लिखा कि ये जंगलराज की निशानी है।