Home खास खबर दिवाली बाद काम पर लौटना मुश्किल, दिल्‍ली-मुंबई-पंजाब-अहमदाबाद और देहरदून की ट्रेनों में वेटिंग 300 पार

दिवाली बाद काम पर लौटना मुश्किल, दिल्‍ली-मुंबई-पंजाब-अहमदाबाद और देहरदून की ट्रेनों में वेटिंग 300 पार

7 second read
Comments Off on दिवाली बाद काम पर लौटना मुश्किल, दिल्‍ली-मुंबई-पंजाब-अहमदाबाद और देहरदून की ट्रेनों में वेटिंग 300 पार
0
84

दिवाली बाद काम पर लौटना मुश्किल, दिल्‍ली-मुंबई-पंजाब-अहमदाबाद और देहरदून की ट्रेनों में वेटिंग 300 पार

दिवाली बाद ट्रेन से वापसी करने वाले यात्रियों की राह में वेटिंग का रोड़ा है। लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, पंजाब, अहमदाबाद, देहरादून की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 300 के पार पहुंच गई है। यही वजह है कि 26, 27, 28 अक्तूबर को लखनऊ मंडल की ट्रेनों में सीटें फुल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्री अब तत्काल के सहारे हैं।

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, कैफियत, वैशाली, काशी विश्वनाथ आदि ट्रेनों में वेटिंग 300 पहुंचने के बाद यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। वहीं मुंबई की ट्रेनों में पुष्पक में डेढ़ सौ वेटिंग है। रेलवे के अधिकारी बताते है कि वेटिंग लिस्ट सवा तीन सौ पहुंचने के बाद रीग्रेट यानी टिकट मिलना बंद हो जाएगा। दिवाली बाद दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे की मानें तो दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में 15 हजार से ज्यादा यात्री वेटिंग में हैं।

दिल्ली के लिए तेजस और डबलडेकर में सीटें खाली
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस चेयरकार में 28 अक्तूबर को 143 व 29 को 70 सीटें और एग्जीक्यूटिव में 19 सीटें खाली हैं। वहीं डबलडेकर की चेयरकार में 27 को 275 व 28 को 766 सीटें खाली हैं। ये स्थिति रविवार की है।

इन ट्रेनों में सीटें खाली
-ट्रेन नंबर 04085 लखनऊ से आनन्द विहार 25 अक्तूबर की शाम 0645 बजे रवाना होगी।
-ट्रेन नंबर 09321/09322 इंदौर-पाटलिपुत्र ट्रेन इंदौर से 28 अक्तूबर और चार नवंबर को चलेगी।
-ट्रेन नंबर 04211/04212 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन वाराणसी से 26 अक्तूबर को चलेगी।
-ट्रेन 04494/04493 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ से 25 अक्तूबर को चलेगी।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…