Home खास खबर बिहार में JDU को बड़ा झटका! मुस्लिम नेताओं के लगातार इस्तीफों के बीच खालिद अनवर का बड़ा बयान

बिहार में JDU को बड़ा झटका! मुस्लिम नेताओं के लगातार इस्तीफों के बीच खालिद अनवर का बड़ा बयान

4 second read
Comments Off on बिहार में JDU को बड़ा झटका! मुस्लिम नेताओं के लगातार इस्तीफों के बीच खालिद अनवर का बड़ा बयान
0
9

बिहार में JDU को बड़ा झटका! मुस्लिम नेताओं के लगातार इस्तीफों के बीच खालिद अनवर का बड़ा बयान

बिहार के मोतिहारी में वक्फ बिल पर जेडीयू के स्टैंड के बाद 15 मुस्लिम नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं ने नीतीश कुमार पर मुसलमानों का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है।

JDU Muslim Leaders Resignation: बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जदयू मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है। वक्फ संशोधन बिल पर पार्टी के एमएलसी खालिद अनवर ने स्थिति साफ की है। पार्टी से मुस्लिम नेताओं के लगातार इस्तीफों के बीच खालिद अनवर ने इसे विपक्ष की भ्रामक रणनीति करार दिया है। खालिद अनवर ने बताया कि कुछ नेता विपक्ष के बहकावे में आ गए हैं और इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश हमेशा माइनॉरिटी के हित में काम करते रहे हैं। एमएलसी ने आगे बताया कि वे लोगों के बीच जाकर इस बिल के फायदों के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। पार्टी छोड़ चुके नेताओं को भी वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। उनका मानना है कि विपक्ष की भ्रामक रणनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी। बिहार में परिवारवाद राजद पार्टी का भ्रामक फैलाना अब कामयाब नहीं होगा।

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर क्या बोले

वहीं, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बोले राहुल गांधी टूरिस्ट हैं और बिहार आए हैं। उनका स्वागत है और अब दूसरे राज्य में टूर करने जाएंगे। राहुल गांधी को न तो विकास से मतलब है, न काम से मतलब है और न जनता की सेवा से मतलब है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी यूपी-बिहार समेत कई प्रदेशों से खत्म हो चुकी है। राहुल गांधी संभालना चाह रहे हैं तो संभालें। बिहार में नीतीश कुमार के अलावा किसी की नहीं चलेगी। वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरम है। जहां जदयू आंतरिक असंतोष से जूझ रही है, वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेराव कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…