एकबार फिर से इकट्ठे चुनावी अखाड़े में जदयू और भाजपा
बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू और भाजपा दस साल बाद फिर से एकबार इकट्ठे चुनावी अखाड़े में ताल ठोंकने को तत्पर हैं। दोनों ही दल यह दावा करते रहे हैं कि उनका स्वाभाविक गठबंधन है और दोनों की आपसी समझ भी काफी बेहतर है। एनडीए के दोनों ही प्रमुख दलों को बिहार की जनता भी सिर आंखों पर बिठाती रही है।
इस चुनाव में जनता इन पर या महागठबंधन के दलों पर मेहरबान होती है, यह तो भविष्य बताएगा लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि जब-जब ये दोनों दल साथ लड़े जदयू का वोट प्रतिशत हर बार बढ़ता चला गया। जदयू का साथ मिलने से 2005 के फरवरी में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव से ही भारतीय जनता पार्टी के भी वोट प्रतिशत में चुनाव-दर-चुनाव इजाफा होता चला गया।