बिहार में फिर मचा सियासी भूचाल, नीतीश के करीबी मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा- हम JDU में नहीं है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले बिजेंद्र यादव के एक बयान ने प्रदेश में सियासी भूचाल मचाकर रख दिया. जेडीयू की बैठक में पहुंचे बिजेंद्र यादव ने कहा कि हम जेडीयू में है ही नहीं.
बिहार में सियासी गर्माहट तेज हो चुकी है. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच जेडीयू नेता बिजेंद्र प्रसाद नाराज हो गए. दरअसल, 16 सितंबर को पटना के वीरचंद्र पटेल मार्ग में स्थित जेडीयू कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए जेडीयू के सभी बड़े नेता पहुंचे. इस दौरान बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव भी हिस्सा लेने के लिए कर्पूरी सभागार पहुंचे. जब मीडिया ने उनसे पार्टी की बैठक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम जेडीयू में है ही नहीं और कहते हुए मीटिंग में चले गए.
हम जेडीयू में नहीं है- बिजेंद्र यादव
वहीं, मीटिंग के बाद जब वह लौटे और मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछना चाहा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा तो मंत्री जी ने इसे मजाक बता दिया. सूत्रों की मानें तो बिजेंद्र यादव पार्टी से नाराज थे क्योंकि उन्हें बिना जानकारी दिए ही बैठक बुला ली गई थी. उन्हें पहले से बैठक की जानकारी नहीं दी गई थी और ना ही जेडीयू के पोस्टर में उनकी फोटो लगाई गई थी. इस बात से विजेंद्र यादव नाराज हो गए और मीडियाकर्मी से कह दिया कि मैं जेडीयू में नहीं हूं. उनकी इस बैठक के बाद सियासी गलियारे में हलचलें तेज हो गई.
बयान देकर पलटे बिजेंद्र यादव
वहीं, थोड़ी देर बाद ही बिजेंद्र यादव ने नाराजगी की खबरों को गलत बता दिया और कहा कि उन्होंने यह बातें मजाक में कही थी. इस बैठक में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, वशिष्ट नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी, मंत्री बिजेंद्र यादव समेत कई नेता मौजूद थे.
नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं बिजेंद्र
बिजेंद्र यादव जेडीयू के वशिष्ट नेताओं में गिने जाते हैं. वह सुपौल विधानसभा सीट से 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं. हाल ही में जेडीयू की नई टीम की घोषणा की गई है. इसे लेकर ही शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. बिजेंद्र यादव को नीतीश कुमार का करीबी बताया जाता है. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर जेडीयू अपनी रणनीति बनाती नजर आ रही है. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट है.