अररिया/फारबिसगंज-
महिला जवान श्रुति की मौत पर अब सवाल उठने लगा है । मौत के कारणों की समीक्षा जांच उपरांत संभव है मगर मौत से पहले किस तरह श्रुति के डिप्रेशन में आने की बात सामने आ रही है यह मामला सुर्खियां पकड़ती जा रही है । सवाल उठने लगा है कि आखिर श्रुति किस कारण से व किसको लेकर तनाव में थी । परिजनों को लेकर या फिर पुलिस वालों को लेकर कैसे और क्यों के बीच झूलने लगा है सुसाइड का सवाल ।
जहां तक परिजनों का सवाल है तो विगत सप्ताह तीज के मौके पर श्रुति के पति कुमार गौरव गुप्ता सिमराहा आए थे और एक दिन साथ भी रहे थे । कुमार गौरव ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उन्होंने श्रुति से लव मैरिज की थी । इससे ज्यादा फिलहाल कुमार गौरव कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं दिखे । मगर सवाल पुलिसवालों के खिलाफ भी सुर्खियां बटोरती है पहले तो घटना कैसे घटी इस पर एफएसएल की मदद ली जा रही है मगर उसके बाद घटना क्यों घटी इस मामले का पटाक्षेप पुलिस पदाधिकारियों को खुद करना पड़ेगा । इधर शुक्रवार की शाम जैसे ही मृतक के पति कुमार गौरव और मां बविता गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे माहौल गमगीन हो गया ।
अंततः शुक्रवार की शाम विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर की टीम सिमराहा स्थित घटनास्थल पर पहुंची जहां टीम ने जांच शुरू कर दी । एफएसएल की टीम घटनास्थल पर जैसे – जैसे आगे बढ़ते गए साक्ष्य और प्रदर्श इकट्ठा करते गए ।
घटना स्थल स्थित कमरे की टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया गया । फंदा बनाने वाले दुपट्टा सहित अगल – बगल में रखे सामानों की भी बारीकी से जांच की । इसके अलावा टीम ने शव का मेजरमेंट लिया तथा जमीन से उस स्थान की नापी की जहां फंदे को बांधा गया था । तमाम परिस्थितियों का आकलन करते हुए टीम ने मृतका के कपड़े को भी खंगाला तथा गले पर बने आकार की फोटोग्राफी की । टीम ने कमरे में कई जगहों का फिंगरप्रिंट भी ली तथा मोबाइल पर फिंगरप्रिंट को खंगाला । इसके साथ ही कई जांच करते हुए इकट्ठा करने में जुट गई एफएसएल की टीम ।
संवाददाता – विनय ठाकुर