Home खास खबर जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने आतंकवाद पर कहा- गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा – BJP election rally

जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने आतंकवाद पर कहा- गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा – BJP election rally

6 second read
Comments Off on जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने आतंकवाद पर कहा- गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा – BJP election rally
0
9

जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने आतंकवाद पर कहा- गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा – BJP election rally

 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले भाजपा के बड़े नेताओं ने रविवार को धुआंधार प्रचार किया. बीजेपी ने अनुच्छेद 370 को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं पर हमला बोला

राजौरी: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होना है. दूसरे चरण में 26 सीटों पर चुनाव होंगे. इसे देखते हुए रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा की ओर से बड़े नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया. पहले चरण की वोटिंग में लोगों में उत्साह देखा गया. वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छी रही. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रचार रैलियों को संबोधित किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दूसरे दिन चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुए. अमित शाह ने नौशेरा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरक्षण और आतंकवाद के मुद्दे को लेकर जम्मू-कश्मीर के तीन खानदानों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे. फारूक साहब, कोई भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकता. अब, बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई भी गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता. अगर वहां गोली आई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा’.

वे शेख अब्दुल्ला का झंडा वापस लाना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर में केवल हमारा तिरंगा लहराएगा. वे चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करें. हम आतंकवाद के खत्म होने तक पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्ष में नहीं हैं. वे आतंकवादियों को जेलों से रिहा करना चाहते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद को बहुत गहराई से दफना दिया है. कोई भी आतंकवादी या पत्थरबाज जेल से रिहा नहीं होगा.’

वहीं, जम्मू के बरनाई में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू और भाजपा का एक बहुत ही खास रिश्ता है. नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने और जब आपने उन्हें 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाया, तो उनकी इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति से हमने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया है और जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं.’

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

सर सैयद अहमद खान की जयंती पर सेमिनार का आयोजन उनके कार्यों पर की विस्तार से चर्चा

सर सैयद अहमद खान की जयंती पर सेमिनार का आयोजन उनके कार्यों पर की विस्तार से चर्चा सर सैयद …