Home खास खबर क्रिकेटर इशान किशन के पिता की सियासी पारी का आगाज, आज थामेंगे नीतीश का हाथ

क्रिकेटर इशान किशन के पिता की सियासी पारी का आगाज, आज थामेंगे नीतीश का हाथ

18 second read
Comments Off on क्रिकेटर इशान किशन के पिता की सियासी पारी का आगाज, आज थामेंगे नीतीश का हाथ
0
16

क्रिकेटर इशान किशन के पिता की सियासी पारी का आगाज, आज थामेंगे नीतीश का हाथ

Ishan Kishan Father Pranav Kumar Pandey to join JDU: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जाने-माने क्रिकेटर इशान किशन के पिता आज JDU में शामिल हो सकते हैं।

 

Ishan Kishan Father Pranav Kumar Pandey to join JDU: बिहार में उपचुनाव से पहले राज्य की सियासत में तगड़ी उठा-पटक जारी है। वहीं अब सत्तारूढ़ दल NDA के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मशहूर क्रिकेटर इशान किशन के पिता जेडीयू में शामिल होने वाले हैं। जी हां, इशान किशन के पिता ई.प्रणव कुमार पांडेय उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम सकते हैं।

जेडीयू की मीटिंग में होगा फैसला

सूत्रों के अनुसार आज यानी रविवार की दोपहर जेडीयू कार्यालय में मीटिंग आयोजित की जा रही है। इसी दौरान ई.प्रणव कुमार जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मौजूद रहने के कयास लगाए जा रहे हैं।

प्रणव पांडेय कौन हैं?

इशान किशन के पिता की सियासी एंट्री को लेकर सत्ता के गलियारों में भी उथल-पुथल तेज हो गई है। बता दें कि प्रणव पांडेय अपने पूरे परिवार के साथ बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं, वहीं वो पेशे से बिल्डर हैं। भूमिहर ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रणव पांडेय की मां सावित्री शर्मा का नाम बिहार की मशहूर चिकित्सकों में शुमार है। सावित्री शर्मा सर्जन रह चुकी हैं और प्रणव के पिता रामउग्रह सिंह खेती से जुड़े हुए हैं।

 

इशान किशन के कुल मैच

इशान किशन के पिता प्रणव पांडेय की बात करें वो मशहूर राजनेता डॉ. शत्रुघ्न सिंह को अपना मार्गदर्शन मानते हैं। प्रणव का पटना में एक मेडिकल स्टोर भी है। वहीं उनके बेटे इशान किशन को भला कौन नहीं जानता है। इशान किशन न सिर्फ टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं बल्कि अब तक वो 2 टेस्ट मैच, 27 वनडे मैच और 32 टी20 मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा इशान किशन ने IPL में भी 105 मैचों की शानदार पारी खेली है।

बिहार चुनाव से बढ़ी हलचल

बिहार में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं। 13 नवंबर को बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी देखने को मिलेगा। इसके मद्देनजर राज्य का सियासी पारा पहले से ही आसमान छू रहा है। वहीं अब प्रणव पांडेय की जेडीयू में एंट्री से विपक्ष की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…