IRCTC DOWN : तत्काल बुकिंग से पहले IRCTC की वेबसाइट डाउन, टिकट बुक न होने से यूजर्स परेशान
IRCTC DOWN : IRCTC वेबसाइट स्लीपर तत्काल बुकिंग से पहले और AC बुकिंग के बाद ठप हो गई थी। जिससे लोगों को टिकट बुकिंग करने में समस्या हुई।
IRCTC DOWN : तत्काल बुकिंग से पहले IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई है। वेबसाइट पर खोलने पर एक संदेश मिल रहा है, जिसमें लिखा है कि मेंटेनेंस के चलते वेबसाइट बंद है। हालांकि चौंकानी वाली बात ये है कि 11 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग होती है तो कुछ मिनट पहले वेबसाइट के साथ ऐसा क्या हुआ कि वेबसाइट DOWN करने की जरूरत आ गई। हालांकि कुछ ही देर बाद वेबसाइट शुरू तो हो गई लेकिन लॉग इन करने में समस्या आ रही है।
अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर वेबसाइट पर समस्या क्यों आई? अधिकारिक तौर पर इसको लेकर अभी तक कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है। वेबसाइट लगभग सुबह 10.20 के बाद अनुपलब्ध हो गई और फिर 10 बाजार 40 मिनट के आसपास लाइव हो गई लेकिन इसके बाद भी लॉग इन करने में समस्या आ रही थी।