Home खास खबर सहरसा के IPS अधिकारी की कर्नाटक में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे थे तभी गाड़ी का टायर फट गया

सहरसा के IPS अधिकारी की कर्नाटक में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे थे तभी गाड़ी का टायर फट गया

3 second read
Comments Off on सहरसा के IPS अधिकारी की कर्नाटक में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे थे तभी गाड़ी का टायर फट गया
0
14

सहरसा के IPS अधिकारी की कर्नाटक में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे थे तभी गाड़ी का टायर फट गया

कर्नाटक में आईपीएस अधिकारी हर्ष वर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई. IPS हर्षवर्धन बिहार के सहरसा के रहनेवाले थे.

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले आईपीएस अधिकारी हर्ष वर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हर्ष वर्धन कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे थे. इसी दौरान उनके सरकारी वाहन का टायर फट गया. हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पडरिया के रहनेवाले थे. उनका ननिहाल मधेपुरा जिले के ख़ुरेशन गांव में है.

शोक की लहर दौड़ गयीः हर्षवर्धन सिंह की मौत सूचना मिलते ही गांव से लेकर सगे संबंधियों में शोक की लहड़ दौड़ गई. परिजनों के अनुसार हर्षवर्धन के शव को हवाई मार्ग से पटना लाया जाएगा. जिसके बाद मंगलवार को आईपीएस का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह भी प्रशासनिक अधिकारी है. सिंगरौली की देवसर तहसील में एसडीएम हैं. हर्षवर्धन का एक छोटा भाई है, जिसका नाम आदित्य वर्धन सिंह है. बीटेक की पढ़ाई करने के बाद वह भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.

सिंगरौली में रहते हैं माता-पिताः परिजन नन्हे और रश्मि ने बताया कि दो नौकरी को रिजाइन करने के बाद हर्षवर्धन का आईपीएस में चयन हुआ था. हर्षवर्धन ने भी बीटेक की डिग्री ली थी, उसके बाद यूपीएससी क्रेक किया था. सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एएसपी के रूप में हासन में पोस्टिंग मिली थी. वहीं ज्वाइन करने जा रहा था. मंजिल मात्र 10 किलोमीटर दूर रह गयी थी तभी यह हादसा हो गया. इन दोनों ने बताया कि हर्षवर्धन के माता-पिता सिंगरौली में रहते हैं.

सभी से गांव में मिलते थे हर्ष वर्धनः फतेहपुर पडरिया के लोग हर्षवर्धन के स्वभाव और व्यवहार की चर्चा कर रहे थे. उनका कहना था कि शुरू से काफी मेधावी था. दो-दो नौकरी छोड़ चुका था. लोगों का कहना था कि जब भी वो गांव आता था तो लगता ही नहीं था कि इतना बड़ा अधिकारी है. सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने फोन पर कहा कि आईपीएस अधिकारी की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली है. वह उनके पैतृक गांव जा रहे हैं. पूरी स्थिति पर उनकी नजर है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान Bai ji …