हत्याकांड पर निष्पक्ष जांच करने की मांग
प्रदीप कुमार नायक
राष्ट्रीय जनता दल राजद के पूर्व विधायक सह किसान प्रकोष्ट के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम यादव,प्रदेश महासचिव रामबहादुर यादव, किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष प्रो देवनारायण यादव के नेतृत्व मैं राजद के कार्यकर्ताओं ने बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव पहुचकर वहाँ हुए जघन्य हत्याकांड पर दुख जताया है।
सरकार एवं प्रशासन से निष्पक्ष जांच के लिए थाना प्रभारी और डीएसपी को बर्खास्त कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा कि महमदपुर गांव में पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह के तीन पुत्र सहित पांच लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना की जितनी निदा की जाए, कम है। अपराधियों ने घनी आबादी के बीच तांडव किया है। जबकि, पुलिस प्रशासन सत्ता के दवाव मैं अब तक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। और अबतक प्रशासन द्वारा अपराधियो को बचाने के लिए कभी मछली विवाद, तो कभी जमीनी विवाद बताकर मामला को दवाने का प्रयास किया जा रहा है।
जबकि घटना स्थल पर न तालाब है। न इन परिवार से कही जमिनी विवाद सामने आया है। दरभंगा परिक्षेत्र के आईजी द्वारा पीड़ित परिवार से मिले बिना ही प्रेस के माध्यम से जूठी जानकारी शेयर करना कही न कही प्रशासन पर सत्ता का दवाव नजर आ रहा है। इसीलिये राजद इस घटना का सीबीआई, या एसआईटी से जांच करवाने का मांग किया है। राजद नेताओ ने कहा है कि अपराधियों की न कोई जाति होती है ना धर्म। हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल कराकर फांसी की सजा दिलाई जाए। प्रशासन समय से इस मामले को गंभीरता से लेता तो इस घटना को रोका जा सकता था।
इस घटना के पीछे पुलिस प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट है। होली के दिन अपराधी के द्वारा षडयंत्र के तहत इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया है। इस हत्याकांड में सरकार को जिम्मेवारी लेनी होगी। सूबे में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है मौके पर राजद नेत्री सह परिहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ऋतु जयसवाल, राजद जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, कृष्णदेव यादव,अरुण कुमार यादव, दशरथ यादव, अशोक यादव,राकेश कुमार, राजेश कुमार यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।