संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को सुझाव देते हुए कहा की अमेरिका चीन से कोरोना महामारी, जो चीन के वुहान शहर से फैली है, से हुए उसके नुक्सान की भरपाई की मांग कर सकता है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने वाइट हॉउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, “हमलोग चीन से खुश नहीं है, हमलोग इस कोरोना महरमारी से उत्पन हुए इस संकट से बिलकुल खुश नहीं है जो चीन से शुरू हुई है क्यूंकि अगर चीनी सरकार चाहती तो इसे चीन में ही रोका जा सकता था।” डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा की वो मानते है इस कोरोना वायरस की महामारी को पूरे विश्व मैं फैलने से पहले ही चीन के वुहान शहर तक ही सीमित रखा जा सकता था।
मीडिया के द्वारा एक सवाल के पूछे जाने पर डोनाल्ड ट्रम्प ने उसका उत्तर देते हुए कहा, “आप चीन को बहुत सारे कारणों से इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहरा सकते है और आप सबको पता ही होगा की हम इस महामारी के लिए जिम्मेदार चीन के खिलाफ गहन जांच पड़ताल कर रहे है।”
डोनाल्ड ट्रम्प से जर्मनी के अखबार में छपे एक संपादकीय, जिसमे जर्मनी के द्वारा कोरोना वायरस से हुए नुकसान के लिए चीन से 165 मिलियन डॉलर की मांग की गयी है के एवज में जब सवाल पुछा गया की कहीं अमेरिका भी ऐसा ही सोच रहा है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “जर्मनी भी हर चीज़ो को देख रहा है और हम भी हर चीज़ो पर नज़र बनाये हुए है और हम जर्मनी के तुलना में काफी ज्यादा रकम की मांग रखेंगे।”
डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा की हालंकि अभी तक अमेरिका कितनी रकम की मांग करेगा इसको उन्होंने अभी तय नहीं किया है। उन्होंने अपने जवाब में आगे कहा की कोरोना वायरस से बस संक्युक्त राज्य अमेरिका का नुक्सान हुआ है ऐसा बिलकुल नहीं है, इससे पूरे विश्व के हर देश का नुक्सान हुआ है।
इन सब के बीच अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या करीब 55,000 के पार पहुँच गयी है जो की अभी तक किसी भी देश में कोरोना वायरस से हुए मौत के आंकड़े में सबसे अधिक है। इस महामारी से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है एवं कई लाख लोग अभी तक बेरोज़गार हो चुके है।