
बिहार में टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन; वैशाली एक्सप्रेस के ड्राइवर ने कैसे बचाई 500 से ज्यादा यात्रियों की जान?
Indian Railways Train News: वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन टूटी हुई पटरी के ऊपर से गुजरी और डगमगाने लगी, लेकिन ड्राइवर के कारण हादसा नहीं हुआ और ट्रेन पैसेंजरों की जान भी बच गई, आइए जानते हैं कैसे?
Vaishali Express Crossed Over Broken Track: बिहार में एक ट्रेन हादसा होने से बच गया। अगर ट्रेन डिरेल हो जाती तो 500 से ज्यादा यात्रियों की जान चली जाती। जी हां, वैशाली एक्सप्रेस टूटी हुई पटरी के ऊपर से गुजर गई। जैसे ही ट्रेन पटरी से क्रॉस हुई, डगमगाने लगी। ट्रेन को इधर उधर हिलते देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई, फिर अचानक ट्रेन रुक गई। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और उतर देखा तो पटरी टूटी हुई थी। उसने घटना की जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर, रेलवे अधिकारियों और RPF को दी। करीब 30 मिनट ट्रेन रुकी रही। पुलिस और अधिकारियों ने आकर टूटी पटरी की जांच की। अधिकारियों ने पटरी टूटने की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट की चेकिंग करने के बाद उसे आगे रवाना कर दिया गया।
ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी थी ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर दनौली फुलवरिया और लाखो स्टेशन के बीच रेलवे फाटक नंबर 41 के पास पटरी क्रैक थी, लेकिन पैसेंजरों से भरी स्पीड से दौड़ रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन इस टूटी पटरी के ऊपर से गुजर रही। गनीमत रही कि ट्रेन डगमगाई तो पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। अगर वह ऐसा नहीं करता तो आगे जाकर ट्रेन डिरेल हो सकती है। उसने सूझबूझ से काम लेते हुए पैसेंजरों की जान बचा ली। मामले का खुलासा होते ही स्टेशन मास्टर ने इसी पटरी से गुजरने वाली तिनसुकिया-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन को लाल झंडी दिखाई और वही रोक दिया। राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया।
रेल मंत्रालय ने तलब की घटना की जांच रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के इंजीनियरों ने टूटी पटरी की मरम्मत कर दी है। हालांकि रूट पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गई है, लेकिन रेलवे मंत्रालय ने घटना की जांच रिपोर्ट तलब कर ली है। बता दें कि अगस्त 2024 में भी बिहार में पटना-गया रूट पर एक ट्रेन हादसा होने से बचा था। नियाजीपुर हॉल्ट के पास बिजली की हाईटेंशन तार टूटकर गिर गई थी, जिस वजह से ट्रैक के आस-पास आग लग गई थी। पूरी पटरी में करंट दौड़ गया था, गनीमत रही कि उस वक्त पटरी से कोई ट्रेन नहीं गुजरी, वरना बड़ा हादसा होता।