पिछले 24 घंटे में भारत में 6,387 नए केस सामने आये है जिसके बाद पूरे देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1.5 लाख के पार पहुंच गयी है। भारत में कुल 1,51,767 कोरोना केस अब तक हो चुके है और इस महामारी से 4,337 लोगो की मौत भी हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार अब तक 64,426 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके है।
इस हफ्ते की शुरुआत में ही भारत कोरोना संक्रमित मरीजों में पूरे विश्व में दसवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में हर बीतते दिन के साथ कोरोना मरीज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 21 मई से भारत में लगातार 4 दिन तक हर 24 घंटे में 6000 से ज्यादा कोरोना केस मिले है।
अभी तक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली सबसे जयादा कोरोना से प्रभावित है और हर दिन इन जगहों पर कोरोना केसेस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सिर्फ महाराष्ट्र में ही कुल 52,000 से ज्यादा कोरोना केस अभी तक रिपोर्ट हो चुकी है। महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में सबसे ज्यादा केस है जिसकी संख्या 36,000 है।
बढ़ते कोरोना केस के बीच भारत में केंद्र सरकार ने सीमित घरेलु परिचालन शुरू कर दिए है जिसमे एक राज्य से दुसरे राज्य तक ट्रेन एवं फ्लाइट के परिचालन को मंजूरी दे दी गयी है। पहले दिन के परिचालन के दौरान, सही सामंजस्य नहीं होने के कारण अलग अलग राज्य में कई फ्लाइट कैंसिल भी हो गयी थी।