भारत नेपाल के बिच बिगड़ रहे है हालात रोज़ाना काम करने वाले मजदुर जो रोजाना काम करने जाते है उनकी रोजी रोटी बंद हो चुकी है.
रिपोर्ट -विनय ठाकुर
भारत नेपाल के बीच बिगड़ते हालात के कारण अब दोनों ओर सीमा पर बसे लोगों की उलझने बढ़ने लगी है,भारत नेपाल की स्वाभाविक मित्रता एवं रोटी बेटी का सम्बंध खतरे में पड़ता दिख रहा है। नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र पुलिस बल नोमैन्स लैंड होकर भी किसी भारतीय को आने जाने नहीं दे रहा है। जिससे सीमा पर बसे लोगों को अपने खेत खलिहान आने जाने में कठिनाई का सामना करना पर रह है। इससे इतर जब फारबिसगंज अनुमंडल के सोनापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 17 के नागरिकों को नेपाली आर्म्स पुलिस फोर्स के जवानों ने रोका तो अपने आवागमन के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी जनसहयोग एवं श्रमदान की बदौलत एक किमी लम्बा रास्ता व बीच से बहते धार पर चचरी का एक पुल का निर्माण कर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ग्रामीणों से बातचीत पर आधारित एक ग्राउंड रिपोर्ट….