Home खास खबर ओवैसी के भाई के फ‍िर ब‍िगड़े बोल, कहा-‘स‍ियासत ओवैसी पर‍िवार की…जब शेर-हाथी गुजरता है तो..’

ओवैसी के भाई के फ‍िर ब‍िगड़े बोल, कहा-‘स‍ियासत ओवैसी पर‍िवार की…जब शेर-हाथी गुजरता है तो..’

6 second read
Comments Off on ओवैसी के भाई के फ‍िर ब‍िगड़े बोल, कहा-‘स‍ियासत ओवैसी पर‍िवार की…जब शेर-हाथी गुजरता है तो..’
0
136

ओवैसी के भाई के फ‍िर ब‍िगड़े बोल, कहा-‘स‍ियासत ओवैसी पर‍िवार की…जब शेर-हाथी गुजरता है तो..’

लोकसभा चुनाव के बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकरबरुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। वहीं 15 सेकेंड वाले बयान के बाद बीजेपी नेता नवनीत राणा ने एक बार फिर ओवैसी को जवाब दिया है

लोकसभा चुनाव के बीच तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद आए दिन सुर्खियां बटोर रही है। बीजेपी नेता नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान से लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के पलटवार तक हैदराबाद में वाद-विवाद का सिलसिला जारी है। मगर इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी के भाई और AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का बयान सुर्खियां बटोर रहा है।

अकबर ओवैसी का विवादित बयान

हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कई विवादित टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा कि हम मुहब्बत की बात करते हैं, लोग कहेंगे कि हम तो कुछ और सुनने आए थे। तो सुनिए सियासत अकबर ओवैसी के घर की लौंडी है। मेरे बाप ने मुझे सिखाया सही वक्त पर सही फैसले को ही सियासत कहते हैं।

मैं चूजे का बच्चा नहीं हूं- अकबर ओवैसी

अकबर ओवैसी ने कहा कि जिन लोगों की सियासी मौत हो चुकी है उन मुर्दों में अकबर ओवैसी अपनी अल्फाज की जान नहीं डालना चाहता। चूजे का बच्चा नहीं हूं तुम जाल फेंकोगे और मैं फंस जाऊंगा। फेंकने वाले फेंक रहे हैं फेंकने दो, हर एक का जवाब देना मेरी आदत नहीं है। अरे जब शेर और हाथी गुजरता है तो कुत्ते जरूर भोंकते हैं। आप रात को गाड़ी लेकर गुजरते तो क्या रुककर पत्थर मारते? या निकल जाते?

 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बीजेपी नेता नवनीत राणा हैदराबाद से पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं। इसी बीच नवनीत राणा ने 15 सेकेंड वाला बयान दिया, जिसपर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाई को तोप बताया था। ऐसे में ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नवनीत राणा ने कहा कि ऐसी तोपें हमारे घर के बाहर सजावट के लिए रखी जाती हैं। बेहतर होगा की ओवैसी अपने भाई को कंट्रोल कर लें वरना राम भक्त और मोदी जी के शेर देश की गलियों में दहाड़ रहे हैं। मैं जल्द ही हैदराबाद आने वाली हूं।

 

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर!

पाकिस्तान में बढ़ाई गई आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा, भारत के हमले का सता रहा डर! भारत-पाकिस्त…