
गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट के इस मतदान केंद्र पर फिर होगा मतदान, बूथ कैप्चरिंग का आरोप
बीजेपी नेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसमें वह EVM से वोट डाल रहा है. साथ ही वहां मौजूद स्टाफ को शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभा तावीयाड़ ने स्थानीय चुनाव अधिकारी को शिकायत की थी,
हालांकि, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का संबंध बीजेपी से है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी बीजेपी का नेता है. उसने वोटिंग के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग कर दी. इसके खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की. चुनाव आयोग ने वोटिंग को निरस्त करते हुए नई तारीख की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता ने 7 मई को EVM से वोट डालने के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग कर दी. ये वीडियो एक दिन बाद 8 मई को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को अरेस्ट किया.
कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर बीजेपी नेता गिरफ्तार
बीजेपी नेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसमें वह EVM से वोट डाल रहा है. साथ ही वहां मौजूद स्टाफ को शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभा तावीयाड़ ने स्थानीय चुनाव अधिकारी को शिकायत की थी, साथ ही उन्होंने दोबारा मतदान की मांग की थी. जिसपर चुनाव आयोग ने वोटिंग को रद्द करते हुए नई तारीख का ऐलान किया.